पवित्र क़ुरआन | जानने अल्लाह

पवित्र क़ुरआन


Site Team

क़ुरआन सर्वशक्तिमान एवं महान अल्लाह की वाणी है, जिसे उसने अपने अंतिम रसूल मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम पर उतारा था। क़ुरआन दरअसल अंतिम रसूल मुसहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के सच्चे नबी होने को प्रमाणित करने वाला सबसे बड़ा चमत्कार है। क्योंकि उसके सारे विधि-विधान उचित तथा उसकी प्रदान की हुई सारी सूचनाएँ सच्ची हैं। अल्लाह ने क़ुरआन को झुठलाने वालों को इसके समान एक सूरा ही प्रस्तुत करने की चुनौती दे रखी है, लेकिन उसकी शैली इतनी सुंदर और उसके शब्द इतने कुशल हैं कि वो ऐसा कर नहीं सके। क़ुरआन के अंदर ऐसे बहुत-से तार्किक प्रमाण एवं वैज्ञानिक तथ्य मौजूद हैं, जो यह बताते हैं कि यह किसी इन्सान की लिखी हुई किताब नहीं, बल्कि मानव जाति के पाक एवं उच्च पालनहार की वाणी है।

Previous article Next article

Related Articles with पवित्र क़ुरआन

जानने अल्लाहIt's a beautiful day